Nojoto: Largest Storytelling Platform

ंसुब्ह की हल्की धूप अब जब मेरे शानें पें पडती है

ंसुब्ह की हल्की धूप अब जब मेरे शानें पें पडती  है 
मेरी उदासी को और बढ़ा देती है क्युकी 
तुमने ही इक बार कहा था कि-
' मैं तुम्हें कभी अपनी कमी का 
एहसास नहीं होने दूँगा
जब जब सुबह की धूप तुम्हारे शानें पर पड़ेगी
तो समझना मैं ही हूँ ' 
पर अब............... 
 तेरे रंग बदलने के बाद
सुबह की ये हल्की धूप मेरे शाने को चुभने लगी है......
😔🥀

©Flame Boi DIL SE.....
  #Subah #शाने#HALKI DHOOP