एक ही तो काम था, वो भी ताउम्र हुआ नहीं। मैं कैसे कह दूँ ज़िंदगी, तुझसे कोई गिला नहीं। वो एक शख्स जिसे सारी दुनिया खो कर पाना था, सारी दुनिया तो मिली मगर वो कभी मिला नहीं। उम्र काट दी जिस एक ख़्वाब के सहारे, वो भी पूरा हुआ नहीं। दिल तो बहुत है, मगर कैसे कह दूँ ज़िंदगी तुझसे कोई गिला नहीं। #yqkaam #yqtaumrr #yqzindagi #yqduniya #yqdil #yqgila #yqsaumitr