Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतना किसी को सताया नहीं करते बीइंतिहा भी तड़पाया नह

इतना किसी को सताया नहीं करते
बीइंतिहा भी तड़पाया नहीं करते
जिसकी ज़िन्दगी मे ख़ुशी आप से है
उसकी ख़ुशी इसतरह छीना नहीं करते


और बेवजह तो किसी की आँखों
मे आंसू नहीं आती है 
यु हस्ते हुए चहेरे को रुलाया नहीं करते
वो तेरी एक झलक की दीवानी है कोई 
यु खुद को छुपा कर बेकार मे किसी को
सताया नहीं करते

परेशान है कोई तेरे बिना देख तो ज़रा
दम हल्क मे रुकी है तेरे ही इन्तिज़ार मे
आज जा एक बार मुलाक़ात की नियत से
की देख मौत के बाद कोई भी लौट कर
आया नहीं करत
        27/01/2024     इल्तिजा है ♥️की

©NIKHAT (दर्द  मेरे अपने है )
  #iltijaa♥️ki Ek Alfaaz Shayri Sonu Goyal heartlessrj1297 shamawritesBebaak_शमीम अख्तर Vijay Kumar  Vijay Kumar Mahi aliza khan निर्भय चौहान Neel  back bench SHWETA DAYAL SRIVASTAVA Haal E Dil Lalit Saxena Mohd.Rauf  Ambika Mallik Tafizul Sambalpuri shashi kala mahto अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Balwinder Pal