मैं एक किस्सा हो जाना चाहती हूँ, जिसे पढ़कर लोग कहे कि कोई है जिसने ज़िंदगी को जिया है। मैं हो जाना चाहती हूँ तार्किक कविता, जिसे पढ़कर लोग जीवन के तर्क को समझ सके। मैं हो जाना चाहती हूँ प्रेमपूर्ण शायरी, जिसे पढ़कर हर किसी को अपनी मोहब्बत याद आ जाए। मैं हो जाना चाहती हूँ सुबह का सुविचार, वो सुविचार जिसे पढ़कर लोगों को जीवन जीने के लिए सकारात्मकता से लेकर हार के जीतने का जुनून आ जाए। बस.... मैं इतना ही चाहती हूँ मेरे जीवन से। सिर्फ़ ज़िंदगी से इतना ही चाहती हूँ। आज मैंने मेरी पूरी कहानी को देखा तो लगा हाँ! मैंने ज़िंदगी को जिया है। जितना जिया बहुत जिया पर थोड़ा और जीने का लालच है मन में। अधूरा है जो उसे पूरा करने के लिए 🤞🤘 Almost one month ke baad likha hai🤭🤪 #healing__heartt #kanha_ki_radha #kanhakiradha