Nojoto: Largest Storytelling Platform

--दर्दे दिल-- कुछ लोगों की नफरत से इतना टूट गए हम,

--दर्दे दिल--
कुछ लोगों की नफरत से इतना टूट गए हम,
कि  खुद से भी दिल नफरत करने लगा।

प्यार बांटने से प्यार मिलता है, ये गलय है झूठ है।
हमें तो बदले में रुसवाईयां और फटकार ही मिली।

सच  बोलना  ही  शायद  गलती  थी  हमारी।
लोगों ने हमारे जज़्बातों को चापलूसी का नाम दे दिया।

जानते थे कि मैं  डरता हूं कहीं वो मुझसे दूर ना हो जाएं।
मेरे प्यार और सम्मान को हमेशा मेरी मज़बूरी का नाम दिया।

हूं फिर भी शुक्रगुजार तुम सब का मुझे सही दिशा दिखाने का।
कोई नहीं है मेरे लिए,  इस लिए मैं भी अब नहीं किसी  का ।

जाना मैंने सिर्फ मैं ही हूं अपने लिए,,,,,,
इसलिए मैंने प्यार और सम्मान सहेज लिया अपने लिए।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #दर्देदिल 
कुछ लोगों की नफरतों से इतना टूट गए हम।
कि खुद से ही दिल नफरत करने लगा।
#NojotoTrending 
#nojotothought 
#nojotopoetry 
#nojotohindi poonam atrey चाँदनी Anshu writer Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Jonee Saini Neel RAVINANDAN Tiwari Dev Bhati m.k.kanaujiya Internet Jockey कृष्णा प्रेमी Kiran kumari Patel Swati # musical life ( srivastava ) नीरज यादव "नीर"
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon12

#दर्देदिल कुछ लोगों की नफरतों से इतना टूट गए हम। कि खुद से ही दिल नफरत करने लगा। #NojotoTrending #nojotothought #nojotopoetry #nojotohindi poonam atrey चाँदनी Anshu writer Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Jonee Saini Neel RAVINANDAN Tiwari Dev Bhati m.k.kanaujiya Internet Jockey कृष्णा प्रेमी @Kiran kumari Patel @Swati # @musical life ( srivastava ) @नीरज यादव "नीर"

1,269 Views