ये बहुत नाज़ुक होते हैं... इनकी नज़ाकत को समझो प्यारे होते हैं ये रिश्ते प्यार के संभाल के रखो इन्हें... इनको न बोझ समझो चाहिए इन्हें थोडा सा लाड़ और दुलार इनकी ज़रूरत को समझो कभी खट्टी कभी मीठी कभी तिखी कभी कड़वी स्वाद अनेक हैं रिश्तों के...इनकी खासियत को समझो रिश्ते वो है जो दुःख में भी खुश रहने की वजह दे देती है परेशानी में हसके गले लगा लेती है... इनकी खूबसूरती को समझो रिश्तों का दामन पकड़के चलो न इनको गुलामी समझो रिश्तों की अहमियत समझो। सुप्रभात। अपने दिल की नीयत समझो, रिश्तों की अहमियत समझो... #रिश्तोंकीअहमियत #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi