औरत कुछ अनजाने रिश्तों से जुड़ी एक ज़िन्दगी भाई को राखी बांध वो सुकून से रहती है, मां की मुस्कुराहट पर जान छिड़क देती है, शादी करके वो बन जाती है एक पराए घर की लक्ष्मी पति के साथ प्यार भरे रिश्ते को अपनाती है, मां बनकर देती है वो बच्चों को प्यार, कभी सास बन देती बहू बेटे को संस्कार, ये कैसी काया है और ईश्वर की है माया, जिसने इस संसार में औरत को बनाया। - Kalamkaar Prateek #Women #Mother #Sister #Wife #BeautifulLadiesofmylife #YouTubeChannel #KalamkaarPrateek #Followme kanak lakhesar🖤