भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती पर सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें..! आधुनिक परिस्थिति में सरदार पटेल जी की कमी महसूस किया जा सकता है जब सभी ओर लोग धर्म, जाति, भाषा, संस्कृति और रंग के लिए एक दूसरे से अलग हो गए हैं. क्या हम इसलिए ही आजाद हुए थे.... नहीं.... हमें तो उस बुलंदी तक जाना था जहां आपसी विश्वास, प्रेम, भाईचारा, सामाजिक विकास, संस्कृति और विश्व बंधुत्व की भावना से विकसित समाज हो और हम सभी प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ते हुए नया इतिहास लिख सकें। 🙏 💐 #Sardarvallabhbhaiपटेल #Ironman_of_India #socially