खुद ही से एक सवाल किया था आज मैने, क्या खो दिया हमने ? से पहले क्या पाया था हमने. बचपन पाया था ,जो जवानी मे खो दिया हमने, बचपन मे बातें प्यारी होती थी सब साथ मिलके रहते थे क्योकी हात मे किसीं के मोबाईल नही रहते थे. जवानी आयी समय बदला, technology बदली समय के साथ इंसान की इंसानियत बदली, गुजरते समय के साथ रीश्ता तो जोड दिया हमने पर इंसान के साथ इंसानियत का रीश्ता खो दिया हमने. एक टीस हमेशा रहती है। ऐसा क्या खो गया है अपना? #खोदिया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #खो_दिया #समयकेसाथ #yourquoteandmine