आया अकेला था.... जायेगा अकेला.. फिर क्यूँ शिकार है., इस दोकलेपन का.. क्यों दुनिया के सामने हँसता है., क्यों अंदर ही अंदर रोता है क्यों दुनिया से डरने लगा है.. क्यों खुद से भागने लगा है.. खुद को दुखी करके जिसे तू ख़ुश कर रहा है.. मत भूल तू अपना वजूद खो रहा है.. be yourself dont vanish your soul for anyone.. live life with your rules.. अगर ऐसे मे मौत ने भी दस्तक दे दी .. तो अफ़सोस तो न होगा.. #himmy24 #emotion #soul #thoght