वही मुझे फिर से याद आने लगे जिन्हें भूलकर मैं आगे बड़ना चाहती हूं मां ..😑 ना करू याद फिर भी ना माने ये दिल बिन याद किए कटने भी नही ये दिन मां होती पास तो सबकुछ सही होता और आसान बिन तेरे मां मैं 😔 यहां मैं नही लगती 💔💐 बहुत याद आती हो तुम मां पर मैं कहती नही किसीसे जो दर्द है सीने में बस अब चुपचाप सहना है मुझे माई तुमने भी अपने सारे दर्द गमों को भूलाकर जीना सीखा था ना माई ऐसे ही मैं बनूंगी मां अब तुम्हारे जैसी 🧿 😑💔🙏 ©Babita Singh कहते है मुझें मैं हूं तुम्हारी परछाई तुम दोगी ना साथ मेरा मेरी माई अकेली हूं बिन तेरे मैं यहां मां 💔🙏 #missyoumom