Nojoto: Largest Storytelling Platform

सदियों से झूठ कहा तुमने, सदियों हमने स्वीकारा है,

सदियों से झूठ कहा तुमने,
सदियों हमने स्वीकारा है,
लेकिन ये सत्य सुनो अब तुम,
सारा कश्मीर हमारा है !!

वीरों ने शीश कटाये जहां,
निज रक्त से जिसे सँवारा है,
अगणित बलिदान यही कहते,
सारा कश्मीर हमारा है!!

है मस्तक भारत माता का,
ये स्वर्ग से ज्यादा प्यारा है,
*स्वतंत्र* हमारा सदियों से,
सारा कश्मीर हमारा है।।

#अखंडभारत

 #NojotoQuote सारा कश्मीर हमारा है
#सदियों_से
#झूठ
#कहा_तुमने
#कश्मीर
#हमारा_है
#स्वतंत्र
#nojotohindi
सदियों से झूठ कहा तुमने,
सदियों हमने स्वीकारा है,
लेकिन ये सत्य सुनो अब तुम,
सारा कश्मीर हमारा है !!

वीरों ने शीश कटाये जहां,
निज रक्त से जिसे सँवारा है,
अगणित बलिदान यही कहते,
सारा कश्मीर हमारा है!!

है मस्तक भारत माता का,
ये स्वर्ग से ज्यादा प्यारा है,
*स्वतंत्र* हमारा सदियों से,
सारा कश्मीर हमारा है।।

#अखंडभारत

 #NojotoQuote सारा कश्मीर हमारा है
#सदियों_से
#झूठ
#कहा_तुमने
#कश्मीर
#हमारा_है
#स्वतंत्र
#nojotohindi