तुमको कोई देखे हमको ज़रा भी गवारा नहीं....... गलियों में आते हैं तुम्हारी, लेकिन हम आवारा नहीं......... तुमको देखते रहे हम, एक लंबे अरसे से......... तुमने किया हमको, एक इशारा भी नहीं........ हमको लगा बुरा अंदाज़, तुम्हारा उस शाम को......... हमने देखा तो तुमको, लेकिन हमने तुम्हें पुकारा नहीं........ ©Poet Maddy तुमको कोई देखे हमको ज़रा भी गवारा नहीं....... #Someone#Streets#Rogue# See#LongTime#Gesture#Evening#Call....