यारी की महफ़िल को जिंदगी के पहले यार के साथ सजाते हैं, होते हैं जहां खून के रिश्ते पर हम दिल और जान से निभाते हैं, रौनक बनते हम त्यौहारों की तो घर के हर उत्सव में महफिलें सजाते हैं, जब मिलते हम सब एक साथ तो कई जिस्मों में एक जान कहलाते हैं, सरनेम होते हमारे अलग पर एक परिवार की जड़ से हम जुड़ते हैं, पूरी दुनिया में हम लोग कजिन्स के रूप में जाने जाते हैं sunshine #HappyCousinsDay #cousinslove #Firstfriend #cousinsday #realfriendship #Love #cousinsday