Nojoto: Largest Storytelling Platform

2 Years of दुनिया दुनिया इसने बनाई, कि उसन |

2 Years of Nojoto दुनिया

दुनिया इसने बनाई, कि उसने बनाई है
फसाद यही है कि किसने बनाई है

कहीं नफरत, कहीं हिंसा, कहीं उपद्रव, कहीं सन्नाटा है
कितनी दीवारों ने आदमी को आदमी से बांटा है

न कोई पीर, न पादरी, न पंडित, न ज्ञानी है
सारे झूठे, मक्कारी, अभिमानी हैं

मजहब के नाम पे झगड़े जहालत हैं
जो मरे या मारे दोनों पे लानत है

जो खुद बनी है ये दुनिया तो ठीक
जो किसी ने बनाई है तो साजिश रचाई है

पूजो मत गालियां दो उसे
देखो तो उसने दुनिया कितनी बदसूरत बनाई है

©Manaswin_Manu #nojotohindi
#दुनिया
#duniya
#world
#ईश्वर
#god
#फसाद
#fuss
2 Years of Nojoto दुनिया

दुनिया इसने बनाई, कि उसने बनाई है
फसाद यही है कि किसने बनाई है

कहीं नफरत, कहीं हिंसा, कहीं उपद्रव, कहीं सन्नाटा है
कितनी दीवारों ने आदमी को आदमी से बांटा है

न कोई पीर, न पादरी, न पंडित, न ज्ञानी है
सारे झूठे, मक्कारी, अभिमानी हैं

मजहब के नाम पे झगड़े जहालत हैं
जो मरे या मारे दोनों पे लानत है

जो खुद बनी है ये दुनिया तो ठीक
जो किसी ने बनाई है तो साजिश रचाई है

पूजो मत गालियां दो उसे
देखो तो उसने दुनिया कितनी बदसूरत बनाई है

©Manaswin_Manu #nojotohindi
#दुनिया
#duniya
#world
#ईश्वर
#god
#फसाद
#fuss