आसान तो नहीं था जीना तेरे जाने के बाद फिर भी ज़िंदा हूँ क्यों ? हैरान हूँ मैं ! तेरी यादों के दियों से जलती है मेरी हर रात सुबह होती है कैसे ? हैरान हूँ मैं ! जिस आसमां ने छुपाया तुम्हें अपने आँचल में वो क्यों रो देता है देख मेरे हालात ? हैरान हूँ मैं ! हर रोज़ मरा करते हैं जीने के लिए यहाँ लोग मरने से फिर क्यों डरते हैं ? हैरान हूँ मैं ! आसान तो नहीं था #asaan #collab #yqbhaijan #yourquoteandmine Collaborating with YourQuote Bhaijan