Nojoto: Largest Storytelling Platform

नदियों हम किनारों तरफ़ लौट रहे हैं नाज़ुक मिले इशारो

नदियों हम किनारों तरफ़ लौट रहे हैं
नाज़ुक मिले इशारों तरफ़ लौट रहे हैं

शहर के शर्तो पे जी कर आजिज़ हैं
सो अपने पुरखे प्यारों तरफ़ लौट रहे हैं

उदासियां रह रह लौट आया करती हैं
हाथ बढ़ाए दो सितारों तरफ़ लौट रहे हैं

छूट चुके कल की तलाश में निकलना है
और बिछड़े हुए सारों तरफ़ लौट रहे हैं

बदलने से कहानियां बदल जाया करती हैं
बदल कर गुजिश्ता बहारों तरफ़ लौट रहे हैं Going back 
#roots #ancestors 
#journey #shahbazwrites #passion4pearl #life #yqtales #yqdiary
नदियों हम किनारों तरफ़ लौट रहे हैं
नाज़ुक मिले इशारों तरफ़ लौट रहे हैं

शहर के शर्तो पे जी कर आजिज़ हैं
सो अपने पुरखे प्यारों तरफ़ लौट रहे हैं

उदासियां रह रह लौट आया करती हैं
हाथ बढ़ाए दो सितारों तरफ़ लौट रहे हैं

छूट चुके कल की तलाश में निकलना है
और बिछड़े हुए सारों तरफ़ लौट रहे हैं

बदलने से कहानियां बदल जाया करती हैं
बदल कर गुजिश्ता बहारों तरफ़ लौट रहे हैं Going back 
#roots #ancestors 
#journey #shahbazwrites #passion4pearl #life #yqtales #yqdiary