Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर कुछ लड़कों का सच्चा इश्क़ रातों में आंखों से

अक्सर कुछ लड़कों का सच्चा इश्क़ रातों में आंखों से छलक कर बह जाता है और विलीन जाता है तकियों के रूई में। ब्रह्म मुहूर्त की इस बेला में वो नासमझ बेरोजगार लड़का मांग लेता है अपने महबूबा की खुशी, जिंदगी भर का साथ(जो कभी मिलता नहीं) और सलामती की दुआ अपने आंखों से निकले अमूल्य मोतियों के बदले आसमान के चांद सितारों से।
ये पुरुषों के द्वारा किया जाने वाला एक मात्र व्रत है जो वो करता है अपनी अर्द्धांगिनी रूपी प्रेमिका के लिए। जिसमें ना कोई मूंह जुठाई होती है, ना मूंह दिखाई और ना ही कोई मांग पूरी होती है। अपितु इसके बदले उसे सहना पड़ता है जिंदगी भर का विरह।

©Mishal 💓💓💓
#love #divinelove #purelove #latenightthoughts #IncompleteLove💔 #_lovelife💓 #lovepoetry #mishal
अक्सर कुछ लड़कों का सच्चा इश्क़ रातों में आंखों से छलक कर बह जाता है और विलीन जाता है तकियों के रूई में। ब्रह्म मुहूर्त की इस बेला में वो नासमझ बेरोजगार लड़का मांग लेता है अपने महबूबा की खुशी, जिंदगी भर का साथ(जो कभी मिलता नहीं) और सलामती की दुआ अपने आंखों से निकले अमूल्य मोतियों के बदले आसमान के चांद सितारों से।
ये पुरुषों के द्वारा किया जाने वाला एक मात्र व्रत है जो वो करता है अपनी अर्द्धांगिनी रूपी प्रेमिका के लिए। जिसमें ना कोई मूंह जुठाई होती है, ना मूंह दिखाई और ना ही कोई मांग पूरी होती है। अपितु इसके बदले उसे सहना पड़ता है जिंदगी भर का विरह।

©Mishal 💓💓💓
#love #divinelove #purelove #latenightthoughts #IncompleteLove💔 #_lovelife💓 #lovepoetry #mishal
mishal4982825730922

Mishal

New Creator