अक्सर कुछ लड़कों का सच्चा इश्क़ रातों में आंखों से छलक कर बह जाता है और विलीन जाता है तकियों के रूई में। ब्रह्म मुहूर्त की इस बेला में वो नासमझ बेरोजगार लड़का मांग लेता है अपने महबूबा की खुशी, जिंदगी भर का साथ(जो कभी मिलता नहीं) और सलामती की दुआ अपने आंखों से निकले अमूल्य मोतियों के बदले आसमान के चांद सितारों से। ये पुरुषों के द्वारा किया जाने वाला एक मात्र व्रत है जो वो करता है अपनी अर्द्धांगिनी रूपी प्रेमिका के लिए। जिसमें ना कोई मूंह जुठाई होती है, ना मूंह दिखाई और ना ही कोई मांग पूरी होती है। अपितु इसके बदले उसे सहना पड़ता है जिंदगी भर का विरह। ©Mishal 💓💓💓 #love #divinelove #purelove #latenightthoughts #IncompleteLove💔 #_lovelife💓 #lovepoetry #mishal