संस्कार और संस्कृति किसी पुस्तक पे नही , बल्कि आपके ज्ञान पर निर्भर करता है। ज्ञान भले ही विज्ञान का हो या फिर धार्मिक, जीवन अपने आप मे एक खुली किताब है। बस निर्भर करता है तो सिर्फ इस बात पे कि , आप ज्ञानी बनना चाहते हैं या नही। अर्थात कोई थोप कर किसी को ज्ञान नही दे सकता। नही तो ऐसे ज्ञानी अन्ध भक्त आए दिन दंगो की सुर्खियों पर रहते हैं। #ram rajya🙏 #traditionvsscience #respectforall #piece #ramrajya #DearJindgi