तू तो चली जाएगी लेकिन तेरी याद बहुत आएगी।। (Read in Caption) मैं कभी तुम्हारे साथ नहीं रहा, पर फिर भी मैं हूँ ये बात कह रहा, तुम्हारी याद तो मुझे भी बहुत आती है, मगर खुश हो जाता हूँ मैं भी जब तू मुस्कुराती है।। हर बार जब रक्षाबंधन में मैं घर आता था, तेरी वो राखी जो मेरे हाथों की शोभा बढ़ाता था, अब मेरे हाथों की शोभा कौन बढ़ाएगा, तू ही बता बहन तेरी राखी अब मुझे कौन पहनाएगा।।