हर दर्द की तुम ही दवा बन जाओ मैं न कह सकूं तो मेरी जबां बन जाओ तपती दोपहरी में रिमझिम फुहार बन जाओ उदास मन में सुनहरे ख्वाब जगा जाओ हर घड़ी तुम्हारे करीब रहना है मन में जो है वो तुमसे कहना है अपनी पलकों में कुछ पल रहने देना अपने ख्वाबों का हिस्सा बना लेना ।। निवेदन #love#nojotohindi#kalakaksh#nivedan