जब भी कहती मैं तुमसे पीड़ा अपने मन की तुम आते हो हर बार रूप बदल - बदल कर और हर लेते हो मेरे मन का विक्षोभ सारा फिर क्यों ना कहूँ तुम्हें सखा अपना ... !!! वो आता है और आता रहेगा सदा 😊🙏 #कृष्ण #आध्यात्मिक #yqdidi #yqhindi #yqspiritual #pinterest