Nojoto: Largest Storytelling Platform

सीखने को हादसा जरूरी है इस दर्द की इन्तेहा जरूरी

सीखने को हादसा जरूरी है 
इस दर्द की इन्तेहा जरूरी है .

चोट खाएंगे और मुस्कराऐंगे,
जीने की लालसा जरूरी है. 

थोड़ा दूर रहेंगे खुद से भी, 
आजकल फासला जरूरी है. 

रास्तों से रास्ता निकलता है,
बस एक हौसला जरूरी है. 

मेरा होना ही जैसे खामखा है, 
मुझे अब अलविदा जरूरी है.

©akanksha saumya
  मेरा होना जैसे #Khamkha #hindipoetry #Nojoto #nojotihindi #hindipoetry