ख़त को देखा तो ख़याल आया तू नहीं चल तेरा पैग़ाम तो आया उम्मीद थी तेरे जल्द आने की ख़बर उस काग़ज़ में लिखी होगी उन पन्नों के बीच शायद मेरी तिश्नगी मुकम्मल होगी पर जब देखा तो जाना सामने कुछ और ही था तेरी आहटों से आज भी यह ख़त महरूम था ... The wait! #YQdidi #lavz #khat #intezaar