तेरी आंखों का नशा कुछ इस कदर है , की देखते ही मुझे भी नाश हो जाता है । मैं नही चाहता कि तू कभी दुखी होकर रोए , तभी खुदा भी तेरी हर बात मान जाता है । दुआ मांगी है मैने खुदा से तुझे खुस रखे , इसलिए खुदा तुझे दुख देने वालों को तेरी आँखों से दूर कर जाता है । मुझे खुद से दूर करके मारने की जरूरत नही है तुझे , तेरी आँखों से बहेता हुआ अस्क ही कतरा-कतरा मेरी जान ले जाता है । #तेरी #आंखों से #बहेता हुआ #अस्क ही #मेरी #जान ले #जाता है ।