जप रहा हूं माला तेरे नाम की, हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की, हे वो काशी तेरे नाम की, हे सब मेरे काम की, जप रहा हूं माला तेरा नाम की। हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की।। आधी है ना अंत है वो संतो से बड़ा संत है, है मेरा भोला वो और भोलेनाथ भी, हर पग-पग चला है वो मेरे साथ भी, है वो महादेव और कालों का महाकाल भी, हे कालभैरो जिसका अवतार सबसे विकराल भी, जप रहा हूं माला तेरे नाम की। हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की।। हे शंकर वो और संपूर्ण सृष्टि में शिवतत्व व्याप्त भी शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम 🙏 #srtheshayar #जयमहाकाल #हरहरमहादेव #शिवत्व #शिवशंभू #शिवशक्ति #शिवरात्रि #शिवोऽहम्