नहीं ख्वाइश मुझे शिव सा साथी इस जहां में पाने की, क्यूंकि सती जैसे उसके लिए अपनों को छोड़ नहीं सकती, नहीं तमन्ना भगवान राम जैसा मुझे वर पाने की, क्यूंकि सीता सी कर्तव्य परायण मै हो नहीं सकती, और ना ही चाहिए मुझे रिश्ता यहां राधा कृष्ण जैसा, क्यूंकि उनके जैसा त्याग चाहकर भी मै कर नहीं सकती, पर हां साथ चाहिए मुझे इस जहां में नोबिता जैसा, जिसकी सिजुका बने बगैर मै रह नहीं सकती ~sunshine #purityoflove #siyaram #shivparvati #RadhaKrishna #unconditionallove #Limitless #nobita_ki_shizuka #MYSTERIOUSLOVER