हां रुकावटें हैं बहुत दुनिया में मगर राहों में बढ़ते रहना निरंतर चलते रहना मुझे आता है.... बस किसी को कुछ समझाने के लिए किसी को कुछ साबित करके दिखाने के लिए मुझे कुछ करना नही आता हैं... मुझे अपनी जीवन की राहें पर सच्चे मुसाफिर की तरह बस निरंतर चलते रहना आता हैं... ऐसा नहीं है की मुझे बोलना नहीं आता है पर बात अपनी होती है तो दिल थोड़ा जल्दी बस दुख जाता है... अक्सर जिंदगी में इतना कुछ होता हैं की मन कभी कभी थक जाता है, कभी जंग अपनो से कभी गैरों से लगता है कभी कभी की ये जंग का सिलसिला भी क्यों कभी खत्म नहीं हो पाता हैं... मुझे राहों में बढ़ते रहना निरंतर चलते रहना आता हैं, रुकावटों से हारी तो नही मैं बस कभी कभी मुझे सब कुछ समझने में वक्त लग जाता है... कभी कभी मेरा मन अकेला पर ही जाता हैं... पर कोई बात नही मुझे पता है मेरे मन को गलत रास्ता फिर भी नही चुनना आता हैं... ये कोशिश सच्ची करता है और उसका फल ही पता हैं जिसको नही समझ में आता है उनकी बातें ठेस पहुंचती है मन को, पर मेरा मन ये भी जानता हैं जो गैर हैं उनसे क्या उम्मीद रखना उनकी बातों से ज्यादा ऊंची है मेरी मेहनत और मुझे मेरी मेहनत पर यकीन करना अच्छे से आता हैं.... #स्नेह_के_साथी निरंतर चलते रहते रहना है, हर रास्ता, हमें ख़ुद ही तय करना है... #चलतेरहनाहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi