तुम्हारी हर गलती हम भूल जाया करते थे हम ज़रा सा जो रूठे तुमने हमे भुला दिया मेरी मोहब्बत की मोहताज नहीं रहीं तुम्हारी खुशियां अब हमारी हीं गलती रही तुम्हें कुछ ज्यादा अपना माना शायद ये रही सबब अब जल्दी जवाब नहीं आते अब शायद हम याद नहीं आते आज़ादी दे दी है तुम्हें जियो अपनी ज़िन्दगी अपने हिसाब से हमे नहीं चाहिए ऐसी खुदगर्ज़ मोहब्बत जहां नाराजगी हावी है प्यार पे #hatequotes #hatewalalove #goodbye #lifelessons #nojoto