आखिरी फैसला मुझमें तो आगे बढ़ने का अभी तो हौसला है अभी तो कदम रखे है मैने ये तो शुरुआती जलजला है अपनी मंजिल को हर हाल में पाना ये मेरा आखिरी फ़ैसला है.. छाओ नहीं मुझे तो धूप रास आयी मुझे मेरी तकलीफ नहीं दी दिखाई पैरों में छाले पड़ गए जो दिन रात चला है अभी तो कदम रखे है मैंने ये तो शुरुआती जलजला है अपनी मंजिल को हर हाल में पाना ये मेरा है.. सच्ची लगन सच्ची मेहनत चाहिए अपनी जीत का लिखा हुआ वो खत चाहिए ज़िन्दगी की भी कितनी भी भीड़ हो अपने लोगो के लिए फुरसत चाहिए उनकी ही दुआओ से हर खतरा टला है अभी तो कदम रखे है मैने ये तो शुरुआती जलजला है अपनी मंजिल को हर हाल में पाना ये मेरा आखिरी फ़ैसला है.. #आखिरीफैसला