#खाश ये बादलो को भी इश्क़ हुआ होगा, ये युही नही हवाओ के साथ बहते है इन पतंगों को भी तो इश्क़ हुआ होगा, वरना ये भी हवाओ के संग न उड़ती.... मतलब ये सिर्फ चंद पंक्तिया नहीँ.... ये भी एक अहसाश हैं.... वरना कौन बहता हैं युही किसी के संग.... कुछ तो खाश बात होगी न, युही तो मैं भी नही बहा हुगा न किसी के संग, कुछ तो खाश बात होगी ना....., -सूर्यांश गुप्ता #waiting