Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमाल का ताना दिया आज मँदिर में भगवान ने ताउम्र तू

कमाल का ताना दिया
आज मँदिर में भगवान ने
ताउम्र तू माँगता रहा
कभी झाँक अपने गिरेबान में

मँज़िल तो तेरी एक थी
रास्तों में तू उलझ गया
मैनें कहा इधर चलो
हर बार तू उधर गया

मकसद तो बस सुकून था
किस राह तू चला गया
गढ़ा तो मैनें इंसान था
क्यूँ बदल गया तू हैवान में...
©abhishek trehan






 #मँदिर #ताना #भगवान #सुकून #इंसान #हैवान #yqdidi #manawoawaratha
कमाल का ताना दिया
आज मँदिर में भगवान ने
ताउम्र तू माँगता रहा
कभी झाँक अपने गिरेबान में

मँज़िल तो तेरी एक थी
रास्तों में तू उलझ गया
मैनें कहा इधर चलो
हर बार तू उधर गया

मकसद तो बस सुकून था
किस राह तू चला गया
गढ़ा तो मैनें इंसान था
क्यूँ बदल गया तू हैवान में...
©abhishek trehan






 #मँदिर #ताना #भगवान #सुकून #इंसान #हैवान #yqdidi #manawoawaratha