बुजदिल थी बड़ी इतना सा भी ताना सुन ना सकी, दिल के तानो में नया नाम वह बुन ना सकी, चल दी दिए को बुझा के अंधेरे मैं कहीं, डर लगे महफिल की रोशनी से उसे, हर बात पर जख्मों पर नमक छिड़का जाए, कोई परेशान हो तभी हंसने का उनको मजा आए, ऐसी बातों से दूर कोई उसे लेकर जाएं, भीगी बारिश में गिरे आंसू नहीं देखता कोई, चोट दिल की लबों से ना समझता कोई, तेरी तस्वीर से नजरे मिला के रूठ जाती हूं, तेरे वादे को निभाने में टूट जाती हूं, चल रही हूं वहां , जहां देर से जाना था मुझको, दुनिया के लोगों को मजा कुछ दिन और आएगा, तमीज ~ए~ मौसिकी से उछलेगा जब नाम मेरा. दिल के दरिया में एक सुराख कर दिया मैंने, खुश हूं महक आने लगी है तेरे पास आने की.. आने वाले वफा के चंद लोगों से दास्तान ए इश्क वफा की और भी आएगी, तेरे मेरे इश्क की झलक नूर तलक जाएगी... #infinity #nojotohindi #beyondlife