Kashmir अनुच्छेद 370 जिससे काश्मीर भारत मे हो कर भी पूर्ण रूपेण भारत का नही है। देश मे आजादी की लहर और गणतंत्र की खुशबू से महरूम काश्मीर अपनी अस्तित्व और अस्मत की सुरक्षा का सदियों से बाट जोहते आ रहा है । वैसे तो ये कहना कतई गलत नही होगा कि राजनीति के दंश में नेताओ के वारे न्यारे हुए है, परंतु संविधान के पंडितों की माने तो आज के ऐतिहासिक और बहादुरी भरी फैसले के बाद भी अनुच्छेद 370 में अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जो काश्मीर के अमन चैन में रोड़ा बन सकता है । #जम्मू काश्मीर