होली पर्व आया, हर सू ख़ुरसंद फैलाया, सब के चहरे रंग बिरंगे, एक दूसरे को कोई पहिचान ना पाया। लगाए गुलाल ,लाल , हरा नीला, कोई भर पिचकारी मारे, कर गए सब गीला। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़ुरसंद" "KHursand" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ख़ुश, प्रसन्न एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है happy, contented. अब तक आप अपनी रचनाओं में ख़ुश शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़ुरसंद का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - आ धमके ऐश ओ तरब क्या जब हुस्न दिखाया होली ने हर आन ख़ुशी की धूम हुई यूँ लुत्फ़ जताया होली ने