Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी को किसी का एतबार है दिल क्यूँ मेरा बेक़रार है

किसी को किसी का एतबार है
दिल क्यूँ मेरा बेक़रार है

तुम्हारी हथेली की वह नजाकत
मेरे आँखों में कैसा ये सैलाब है

डगर है मगर है इधर है उधर है
दिल गली में जाने को न तैयार है

चाँद को भी बेक़रारी का ऐहसास है
छत पर मेरे आज चाँदनी बेशुमार है

क़बूल है मक़बूल है इकरार है
दिल के करार का बस इंतज़ार है

फ़िज़ा में कैसी ये ख़ुमारी है
क्या यह मेरे दिल का ही ख़ुमार है

तेरे बदन को “सुब्रत” की जुदाई
सुना है दिल को भी बहुत नागवार है....

~©Anuj Subrat Dil ke Karaar ka bus intazaar hai.....Anuj Subrat

#karaar #beshumar #ikraar #Nagvaar #eitbaar #Anuj_Subrat #subrat 


#MoonBehindTree
किसी को किसी का एतबार है
दिल क्यूँ मेरा बेक़रार है

तुम्हारी हथेली की वह नजाकत
मेरे आँखों में कैसा ये सैलाब है

डगर है मगर है इधर है उधर है
दिल गली में जाने को न तैयार है

चाँद को भी बेक़रारी का ऐहसास है
छत पर मेरे आज चाँदनी बेशुमार है

क़बूल है मक़बूल है इकरार है
दिल के करार का बस इंतज़ार है

फ़िज़ा में कैसी ये ख़ुमारी है
क्या यह मेरे दिल का ही ख़ुमार है

तेरे बदन को “सुब्रत” की जुदाई
सुना है दिल को भी बहुत नागवार है....

~©Anuj Subrat Dil ke Karaar ka bus intazaar hai.....Anuj Subrat

#karaar #beshumar #ikraar #Nagvaar #eitbaar #Anuj_Subrat #subrat 


#MoonBehindTree
anujsubrat6240

Anuj Subrat

New Creator