Nojoto: Largest Storytelling Platform

राख सा मैं एक दिन खाख में मिल जाऊंगा आज रोशन हु कल

राख सा मैं एक दिन खाख में मिल जाऊंगा
आज रोशन हु कल बुझ जाऊंगा 

आज कामयाबी बिछी हैं मेरे कदमों तले 
कल सब समेट कर ले जाऊंगा 

तुम इतना गुरुर करते हो अपनी चाहत पर 
कल तुम्हे तन्हा छोड़ जाऊंगा 

आज मुझसे मिलने से कतराते हो तुम 
कल मैं तुमसे मिलने नही आऊंगा 

सौदे नही करता में इश्क में 
तुम्हे करना है करलो में तुम्हे अकेला छोड़ जाऊंगा 

जमाने को मत कहना फिर बेवफा बेदर्द बेरहम था मैं 
जिस दिन मैं चला जाऊंगा ।
 #akela 
#dard 
#ehsas 
#khayal 
#canva 
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes
राख सा मैं एक दिन खाख में मिल जाऊंगा
आज रोशन हु कल बुझ जाऊंगा 

आज कामयाबी बिछी हैं मेरे कदमों तले 
कल सब समेट कर ले जाऊंगा 

तुम इतना गुरुर करते हो अपनी चाहत पर 
कल तुम्हे तन्हा छोड़ जाऊंगा 

आज मुझसे मिलने से कतराते हो तुम 
कल मैं तुमसे मिलने नही आऊंगा 

सौदे नही करता में इश्क में 
तुम्हे करना है करलो में तुम्हे अकेला छोड़ जाऊंगा 

जमाने को मत कहना फिर बेवफा बेदर्द बेरहम था मैं 
जिस दिन मैं चला जाऊंगा ।
 #akela 
#dard 
#ehsas 
#khayal 
#canva 
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes