राख सा मैं एक दिन खाख में मिल जाऊंगा आज रोशन हु कल बुझ जाऊंगा आज कामयाबी बिछी हैं मेरे कदमों तले कल सब समेट कर ले जाऊंगा तुम इतना गुरुर करते हो अपनी चाहत पर कल तुम्हे तन्हा छोड़ जाऊंगा आज मुझसे मिलने से कतराते हो तुम कल मैं तुमसे मिलने नही आऊंगा सौदे नही करता में इश्क में तुम्हे करना है करलो में तुम्हे अकेला छोड़ जाऊंगा जमाने को मत कहना फिर बेवफा बेदर्द बेरहम था मैं जिस दिन मैं चला जाऊंगा । #akela #dard #ehsas #khayal #canva #yqdidi #yqbaba #yqquotes