अगर तुम न होते तो ये जगत न होता ना ही ये संसार होता अगर तुम न होते तो ज्ञान न होता न ही कोई सम्मान होता न ही संपत्ती होती ना ही कोई त्योहार होता तुम्हारे होने से ही संसार में जीवन है तुम ही हो जगत के करता धरता फिर भी ना जाने क्यों क्या संसार में तुम्हें प्रतिबंधित किया जाता है क्यूं तुम्हें बंदिशों के अंदर रखा जाता हे क्यूं तुम्हें तुम्हारी आज़ादी नसीब नहीं। चलो आज एक आवाज़ उठायें एक जुट होकर तुम्हारी बंदिशों की हर चारदीवारी को तोडें सभी लड़कियों, महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएँ ©Shubham Jain #womansDay #womansdayspecial #womanpower #womaniya #aajkiwomaniya #womaniya #doubleface