#2YearsOfNojoto मेरी सुबह की लाली, फूलों की कली हसती खेलती गुडिया है तू दादी की लाडली मा की दुलारी मेरी राजकुमारी है तू ।। थोड़ी सी जिद्दी, थोड़ी शरारत करती है ड्रामा क्वीन नटखट तो तू है पर, सबसे प्यारी है ।। कोई कुछ कह दे तो दादा के पास दौड़ जाती घर में सबसे ज्यादा उनसे ही तो प्यार करती Sunday आने पर पापा से जिद्द करती है कहीं घूमने लेके चलो आज तो मेरा छुट्टी है ।। मामा की लाडली, मासी की परी हमारा खुशियों का भंडार है नाना- नानी की जान है तू मेरी हसती खेलती गुडिया है ।। भाई के साथ लड़ना, उसके साथ खेलना उसमे तेरी खुशियां है मेरी प्यारी सी गुड़िया खाने की बहत सौकिन है ।। #love_for_bhatiji