कभी कभी जब मैसेंजर स्क्रॉल हो जाता है अचानक से सिला हुआ फिर से कुछ उधड़ने लगता है रफ़ू कर के देखा था जिसे उन धागों की सारी परतें निकलने लगती है अनायास ही कोई धुन जो सुनाई दे जाती है किसी गाने की याद दिला जाती है किसी शख्स की फिर हौले से मुस्कुरा देता हूं कितना कुछ बदल जाता है न। #थ्रेड #धागे #मैसेंजर #रफू #yqdidi #yqquotes