माफ करना मुझे तुम बिलकुल पसंद नहीं हो|जब तुम मेरे दातों में फंस जाते हो मुझे घंटों लग जाते हैं तुम्हें निकालने मै| तुम दिखने में बहुत सुंदर होते हो पर जब अंदर से खट्टे निकल जाते हो सच कहूं मेरा दिल टूट जाता है |तुम्हारी महक पूरे घर के वातावरण को आममय बना देता है |पता नहीं कैसे लोग मैंगो शेक बनाकर पीते हैं| तुम्हें पीस पास के लोग बनाते हैं| वैसे बुरा मत मानना मुझे तो मैंगो शेक भी पसंद नहीं है| तुम्हारी प्यारी हूं कि नहीं पता लेकिन अपनी तो प्यारी 😊 #yolewrimo में आज का पत्र फलों के राजा आम के नाम। #collab #ओप्यारेआम #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi