Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाइशें इतनी होती हर इंसान की कभी किसी को मुक़म्मल

ख्वाइशें इतनी होती हर इंसान की
कभी किसी को मुक़म्मल जहान नहीं मिलता

किसी को ज़मीन नहीं मिलती , किसी को आसमान नहीं मिलता

इश्क़ होता हैं सबको एक समान दोस्तों

कुछ हो जाते मशहूर मोहब्बत की सादगी में

किसी को प्यार में उतना सम्मान नहीं मिलता

सब कुछ खेल हैं किस्मत का , अपनी-अपनी हिम्मत का

कुछ हर पल चिंता करते अपने भविष्य की

किसी को अपने हुनर का वर्तमान नहीं मिलता

ढूंढ़ते हैं हम सब अपने भगवान को मंदिरों और मस्जिदों में 

कभी किसी को अपने अंदर का इंसान नहीं मिलता

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji
  💝💫 प्यार का सबूत  💫💝
💝💫 इश्क़ का ताबूत 💫💝

शायद हद से ज्यादा गौर फरमाया होगा

तभी तो हमारी मोहब्बत भी उसे बेवफ़ाई  नजर आया होगा ।।

शायद हद से ज्यादा चोट दिल पर खाया होगा
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator
streak icon15

💝💫 प्यार का सबूत 💫💝 💝💫 इश्क़ का ताबूत 💫💝 शायद हद से ज्यादा गौर फरमाया होगा तभी तो हमारी मोहब्बत भी उसे बेवफ़ाई नजर आया होगा ।। शायद हद से ज्यादा चोट दिल पर खाया होगा #Zindagi #Trending #कहानी #ishq #कविता #nojotoapp #nojotoshayari #feelingsad #Sethiji #2Dec

19,539 Views