Nojoto: Largest Storytelling Platform

अजनबी ******* लोग कहते हैं, अजनबी तुम हो अजनबी मेर

अजनबी
*******
लोग कहते हैं, अजनबी तुम हो
अजनबी मेरी जिंदगी तुम हो
मेरा गम,मेरी खुशी, दिल्लगी तुम हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो...
****
तुम मेरे ख्वाब,मेरी तमन्ना,मेरी जां हो
तुम हर रूप,हर पल हर अश्क़ में रंवा हो
मेरे अंग-अंग में, मेरे रूप रंग में,मन के तरंग में
तुम ही तो हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो.....
******
मेरी बातों में,मेरी रातों में,मेरी यादों में तुम हो
मेरे किस्से और खयालो में तुम हो,
मेरे जीने -मरने,रूठने-मनाने में 
तुम ही तो हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो....
******
मुझे सताने वाले,पल-पल हँसाने वाले तुम हो
सर्द अंधेरी रातों में गलियों में बुलाने वाले तुम हो
प्यार,इजहार और गले से लगाने वाले तुम ही तो हो
फिर क्यूं मेरे आँसूं देखकर भी गुमसुम हो
मेरे रुखसत के सफर में कफन भी तुम हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो
ऐ अजनबी मेरी जिंदगी तुम हो।।

@दिलीप कुमार खां"""अनपढ़"" #अजनवी
अजनबी
*******
लोग कहते हैं, अजनबी तुम हो
अजनबी मेरी जिंदगी तुम हो
मेरा गम,मेरी खुशी, दिल्लगी तुम हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो...
****
तुम मेरे ख्वाब,मेरी तमन्ना,मेरी जां हो
तुम हर रूप,हर पल हर अश्क़ में रंवा हो
मेरे अंग-अंग में, मेरे रूप रंग में,मन के तरंग में
तुम ही तो हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो.....
******
मेरी बातों में,मेरी रातों में,मेरी यादों में तुम हो
मेरे किस्से और खयालो में तुम हो,
मेरे जीने -मरने,रूठने-मनाने में 
तुम ही तो हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो....
******
मुझे सताने वाले,पल-पल हँसाने वाले तुम हो
सर्द अंधेरी रातों में गलियों में बुलाने वाले तुम हो
प्यार,इजहार और गले से लगाने वाले तुम ही तो हो
फिर क्यूं मेरे आँसूं देखकर भी गुमसुम हो
मेरे रुखसत के सफर में कफन भी तुम हो
लोग कहते हैं अजनबी तुम हो
ऐ अजनबी मेरी जिंदगी तुम हो।।

@दिलीप कुमार खां"""अनपढ़"" #अजनवी