Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसी किस्मत लिखी है तूने मेरी, सारी खुशियां अंधेरे

कैसी किस्मत लिखी है तूने मेरी, सारी खुशियां अंधेरे में है। पढ़ना चाहूं की आगे क्या होगा मेरी जिंदगी में तो भी, कैसे पता चले लिखावट तेरी सारी कालिक में जो है।। कोन सी स्याही इस्तेमाल की तूने मेरी कहानी में,जब लिखी तूने खुशियां वो वीरान सी है। बारी आई दुखो की तो समुंदर भर दिए, खुशियां मेरी फूटे घड़े समान सी है।।।।।।

©Lovely Love
  #merilifeline