हसरतों के लिफ़ाफो में बंद हर ख्याल हौसले कमाल देता है। यूं तो बारिशें अच्छी लगती है, पर दिन भर चलती बारिश में, एक धूप का टुकड़ा भी सुकून बेमिसाल देता है। जिंदगी में तवज्जों किसी को भी दें, पर ख्वाइशों के हाशिए पे खींची चाहतों की बात हो तो जुनून ही आग की मशाल देता है। #vanitasays# #winniewisdom ©Rãkêsh Kûmãr Bhårãtïy the aling #alone