बहन भूख लगने पर अपने हाथ से खाना खिलाती है कभी भारत का नक्सा कभी चीन का बॉर्डर खिलाती है वह खुद भूखी रहती है जनाब पर हमें भर पेट खाना खिलाती है वो बहन ही तो है जनाब जो पल भर में विदा होकर चली जाती है गलती होने पर सबसे पहले मार लगती है अगर गलती ना हो तो दूसरों से लड़ जाती है हमारी ज़िद के लिये खुद ज़िद कर जाती है वो बहन ही तो है जनाब जो पल भर में विदा होकर चली जाती है बचपन मे बहुत रुलाती है बात बात पर हमें हंसती है बिना बात के हमे खूब सताती है वो बहन ही तो है जनाब जो पल भर में विदा होकर चली जाती है। -गौरव शर्मा #sister #nojoto #nojotohindi #nojotonews #nojotoenglis #nojotofamily Dil se ( तरुण तिवारी ) Sonal VaRshney Ankit Nagar Shikha Sharma aman6.1