प्रिय , तुम्हारे एक वादे पर यदि मैं जीवन भर तुम्हारे लिए प्रतीक्षारत रहूँ , तो इसे बहुत अधिक ना समझ लेना । मैंने देखे हैं सदियों से प्रतीक्षा करते हुए धरती और आसमान। बिना किसी वादे या फिर किसी शर्त के जाने कितने युगों से एक दूसरे से मिलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं प्रिय प्रतीक्षा करना प्रेम सिखाता है... या प्रतीक्षाएँ प्रेम सिखाती हैं मैं द्वंद्व में हूँ आज! #अनाम #अनाम_ख़्याल #रात्रिख़्याल #द्वंद #प्रतीक्षा #अनाम_प्रेम #lettersforप्रिय