हमें अपना काम स्वयं ही करना चाहिए किसी पर आश्रित रहना अच्छी बात नहीं है किसी के भरोसे रहने पर मन में संदेश बना रहता है मन में संदेश एवं चित्र नूतन होना मानव जीवन के उत्थान में बाधक है मनुष्य को परमात्मा ने दिमाग हाथ पैर किसी पर आश्रित रहने के लिए नहीं दिया बल्कि उनका प्रयोग कर कर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दिया है नहीं करने वालों के लिए हर काम कठिन है और असंभव होता है करने वालों के लिए हर कार्यशाला एवं संभव है किसी पर आश्रित होने का अर्थ केवल व्यक्ति आलसी कमजोर और गैर जिम्मेदारी ऐसा व्यक्ति कभी आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास ही नहीं बन सकता स्वयं पर भरोसा करना स्वयं के पैरों को मजबूत करना दूसरों पर आश्रित ना होना स्वयं के पैरों को कमजोर करना है कर्म योग हर कार्य में सफल होता है क्योंकि उससे चुनौती से लड़ना सिखाया है चुनौतियों से भागने वालों से हमें दूरी बनाकर रखनी चाहिए ऐसे लोग धरती पर बोझ बन कर जीते हैं यह जीवन का रहता का प्रदर्शन करने के लिए नहीं बल्कि बहादुर परिश्रम विवेक हिना बनने के लिए मिला है व्यक्ति स्वयं का इतिहास रचते हैं और युग की धारा को मोड़ने में कारगर सिद्ध होते हैं हर व्यक्ति को आना चाहिए स्वयं की जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहिए और ©Ek villain #आत्मनिर्भरता खुद के ऊपर होनी चाहिए #Love