उसकी आंखों से खूबसूरत, जन्नत का नज़ारा कैसे होगा.......... वो नहीं आएगी गर मिलने तो, हमारा यहां गुज़ारा कैसे होगा......... उसने ही तो संभाला है हमें, अक्सर गिरते वक्त ज़िंदगी में.......... कोई बताए हमें उसके बिना, हमारा जीना गवारा कैसे होगा......... ©Poet Maddy उसकी आंखों से खूबसूरत, जन्नत का नज़ारा कैसे होगा.......... #Beautiful#Eyes#View#Heaven#Meet#Survive#TakeCare#Falling#Life#Comfortable........